गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ टूरिज्म को बढ़ावा देने "चलो चले प्रकृति की ओर" ड्रा इव फॉर टूरिज्म के तहत रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, जनसंपर्क विभाग, छत्तीसगढ़ी क्रिएशन और ट्रिप्स एंड ट्रिपर्स के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया.
स्थानीय लोगों ने दी कर्मा नृत्य शानदार की प्रस्तुति: ड्रा इव फॉर टूरिज्म रैली 1 और 2 अप्रैल को रायपुर के ग्रैंड इम्पेरिया होटल वीआईपी रोड से शुरु की गई, जो ईको हिल रिसॉर्ट कबीर चबूतरा पर समाप्त हुई. इस रैली में 72 लोग 24 कार के साथ शामिल हुए. स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिभागियों के स्वागत के लिए कर्मा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई. "
देश में एडवेंचर और रिलीजन टूरिज्म की संभावनाएं": बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपडे ने छत्तीसगढ़ पर्यटन को लेकर अपनी बात भी रखी. श्रेयस ने यहां के क्लाइमेट को सुखद बताते हुए मौका मिलने पर दोबारा छत्तीसगढ़ आने की बात कही. छत्तीसगढ़ सरकार के काम की श्रेयस ने जमकर सराहना की है. प्रदेश सरकार के फिल्म नीति की श्रेयस ने सराहना की. साथ ही श्रेयस ने कहा कि "हमारे देश में एडवेंचर और रिलिजन टूरिज्म की बहुत संभावनाएं हैं."