बिलासपुर: बॉलीवुड एक्टर शब्बीर अली बिलासपुर पुलिस के महाभियान साइबर मितान के प्रमोशन के लिए गुरुवार को शहर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए साइबर क्राइम और बॉलीवुड के वर्तमान हालात पर खुलकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम को लेकर बड़े स्तर पर जागरूकता की आवश्यकता है. सबसे ज्यादा गरीब और मध्यम वर्ग के लोग इसमें पिसते हैं. पुलिस का ये अभियान साइबर क्राइम के रोकथाम में प्रभावी साबित होगा.
शब्बीर ने बॉलीवुड के सबसे चर्चित केस सुशांत डेथ मिस्ट्री पर कहा कि शुशांत के साथ बुरा हुआ. लाइफ में डिप्रेशन सभी को आता है, लेकिन सुशांत इंडस्ट्री का दूसरा आमिर था, सक्सेस था, कई फिल्में उसके पास थीं. इस लिहाज से डिप्रेशन की थ्योरी सस्पेक्टेड है. सुसाइड, मर्डर जो भी है, सच सामने आना चाहिए.
शब्बीर ने नेपोटिज्म पर भी दिया जवाब