छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: सुनिए सुशांत मामले में क्या कहा बॉलीवुड एक्टर शब्बीर अली ने - साइबर क्राइम का रोकथाम

बॉलीवुड एक्टर शब्बीर अली बिलासपुर पुलिस के महाभियान साइबर मितान के प्रमोशन के लिए गुरुवार को शहर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए साइबर क्राइम और बॉलीवुड के वर्तमान हालात पर खुलकर चर्चा की.

bollywood-actor-shabbir-ali-statement-regarding-sushant-case-in-bilaspur
सुशांत मामले में बॉलीवुड एक्टर शब्बीर अली का बयान

By

Published : Sep 3, 2020, 7:05 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 7:54 PM IST

बिलासपुर: बॉलीवुड एक्टर शब्बीर अली बिलासपुर पुलिस के महाभियान साइबर मितान के प्रमोशन के लिए गुरुवार को शहर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए साइबर क्राइम और बॉलीवुड के वर्तमान हालात पर खुलकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम को लेकर बड़े स्तर पर जागरूकता की आवश्यकता है. सबसे ज्यादा गरीब और मध्यम वर्ग के लोग इसमें पिसते हैं. पुलिस का ये अभियान साइबर क्राइम के रोकथाम में प्रभावी साबित होगा.

सुशांत मामले में बॉलीवुड एक्टर शब्बीर अली

शब्बीर ने बॉलीवुड के सबसे चर्चित केस सुशांत डेथ मिस्ट्री पर कहा कि शुशांत के साथ बुरा हुआ. लाइफ में डिप्रेशन सभी को आता है, लेकिन सुशांत इंडस्ट्री का दूसरा आमिर था, सक्सेस था, कई फिल्में उसके पास थीं. इस लिहाज से डिप्रेशन की थ्योरी सस्पेक्टेड है. सुसाइड, मर्डर जो भी है, सच सामने आना चाहिए.

शब्बीर ने नेपोटिज्म पर भी दिया जवाब

शब्बीर ने नेपोटिज्म पर भी जवाब देते हुए कहा कि हर किसी को अपने लोगों को आगे बढ़ाने का हक है, लेकिन इसमें पॉवर का जिस तरह इंड्रस्ट्री में इस्तेमाल किया जाता है वो गलत है. इंडस्ट्री के ड्रग कनेक्शन पर भी शब्बीर ने खुलकर कहा कि केवल फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि स्कूल से लेकर पॉलिटिक्स हर जगह ड्रग का कनेक्शन है, लेकिन निशाना केवल फिल्म इंडस्ट्री पर रहता है.

नेताओं का भी काम से पहले डोपिंग टेस्ट होना चाहिए

शब्बीर ने मध्य प्रदेश के मंत्री के उस पत्र पर भी पलटवार करते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के साथ नेताओं का भी काम से पहले डोपिंग टेस्ट होना चाहिए. गौरतलब है कि शब्बीर बाजीराव मस्तानी, लश्कर, वीडियो एल्बम सहित अन्य कई फिल्मों में किरदार निभा चुके हैं, मॉडलिंग में भी उन्हें कई अवार्ड मिले हैं.

Last Updated : Sep 3, 2020, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details