छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेंड्रा: बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटी, महिला गंभीर घायल - माघी पुन्नी के मेले में जाने के दौरान सड़क हादसा

मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से माघी पुन्नी में शामिल होने अमरकंटक जा रहे लोग हादसे के शिकार हो गए. गाड़ी अनियंत्रित हो गई.जिससे 3 लोगों को चोटें आई है. एक महिला गंभीर रूप से घायल है.

bolero-crashed-uncontrollably-in-pendra
बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटी

By

Published : Feb 26, 2021, 12:28 PM IST

पेंड्रा:जिले में आज फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे दुर्घटना ग्रस्त होकर पलट गई. हादसे में बोलेरो में बैठे 5 लोगों में से 3 लोगों को चोट आई. एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. सभी को इलाज के लिए 112 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटी

पूरा मामला पेंड्रा गौरेला मेन रोड का है. जहां बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई. राहत की बात ये रही कि गाड़ी पलटी नहीं बल्कि सड़क किनारे पड़े मिट्टी के ढेर में टिक गई. हादसे के बाद बोलेरो में बैठे यादव परिवार के 5 लोगो में से दो महिला समेत एक बुजुर्ग को चोट आई है. एक महिला को गंभीर चोट पहुंची है.

कोरबा: बारातियों से भरी ऑटो पलटने से 3 की मौत, 13 घायल

अमरकंटक जाने के दौरान हादसा

वाहन सवार सभी लोग मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी के रहने वाले थे. माघी पुन्नी के मेले में शामिल होने बिजुरी से अमरकंटक जा रहे थे. तभी पेंड्रा के पास गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई. बोलेरो सवार लोगों की माने तो उनकी गाड़ी के सामने अचानक एक स्कूटी सवार आ जाने से हादसा हुआ. हालांकि घटना के बाद से बोलेरो वाहन चालक भी फरार हो गया है. मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पेंड्रा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details