छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Gaurela Pendra Marwahi: दीवार के पीछे छिपकर बैठा था ब्लैक कोबरा... बाल बाल बची लोगों की जान ! - ब्लैक कोबरा का रेस्क्यू

गौरेला के ज्योतिपुर के एक घर में जहरीला ब्लैक कोबरा कई दिनों से था. परिवार वालों को जरा भी एहसास नहीं था कि, उनके बीच मौत घूम रही है. जब लोगों को सांप के फुंफकारने की आवाज सुनाई दी तो, रोंगटे खड़े हो गए. स्नेक रेस्क्यू टीम को बुलाया गया, जिसने दीवार के पीछे छिपी मौत को बाहर निकाला.Black cobra rescue

Black cobra rescue
ब्लैक कोबरा का रेस्क्यू

By

Published : Apr 18, 2023, 4:46 PM IST

ब्लैक कोबरा का रेस्क्यू

जीपीएम:गौरेला में रहने वाले संजीव दास के घर में छुप कर रह रहे एक ब्लैक कोबरा का रेस्क्यू किया गया. यह रेस्क्यू ऑपरेशन सोमवार की रात स्नेकमैन द्वारिका कोल ने किया. टीम को दीवार के पीछे छिपे खतरनाक कोबरा को, बाहर निकालने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी. सांप के पकड़े जाने के बाद डरे सहमें घरवालों ने चैन की सांस ली.

आंगन और किचन में घुस गया था विषधर:संजीव दास के घर में पिछले कई दिनों ने जहरीला कोबरा रह रहा था. इसकी भनक घरवालों को नहीं थी. बाद में उसके फुंफकारने की आवाज आने लगी तो लोगों को शक हुआ. फिर सोमवार की शाम जब कोबरा को आंगन और किचन में घुसते देखा गया तो घर में कोहराम मच गया. घर के सभी सदस्य बाहर भाग खड़े हुए और फिर मामले की जानकारी घरवालों ने स्नैकमैन द्वारिका कोल को दी.

बहुत खोजबीन के बाद भी नहीं चल रहा था पता:द्वारिका कोल अपनी टीम के साथ गौरेला के ज्योतिपुर में संजीव दास के घर पहुंचे. काफी खोजबीन करने के बाद भी सांप का घर में अतापता नहीं चला. इसके बाद किचन में रखे सामान को धीरे धीरे किनारे कर सांप को खोजना शुरू किया, तब कहीं जाकर एक 14 इंच चौड़ी दीवार के होल में सांप के होने की आंशका हुई. द्वारिका कोल और उनके साथी ने दीवार को धीरे धीरे तोड़ा और अंदर से, लगभग 5 फुट लंबे ब्लैक कोबरा को सुरक्षित बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें- कोबरा सांप के साथ स्टंट करना पड़ा महंगा, युवा सपेरे की गई जान

4 घंटे के रेस्क्यू के बाद निकाला गया 5 फीट का कोबरा:रेस्क्यू के दौरान काफी सावधानी रखते हुए द्वारिका कोल की टीम ने सांप को किसी प्रकार की चोट नहीं पहुंचने दी. लगभग 4 घंटे का रेस्क्यू कर 14 इंच की दीवार के अंदर से 5 फीट लंबा ब्लैक कोबरा निकाला गया. रेस्क्यू के बाद खतरनाक कोबरा को जंगल में छोड़ दिया गया. स्नेकमैन का कहना है कि "अगर किसी के घर में सांप घुस गया है और तो वो सांप के साथ छेड़छाड़ बिल्कुल भी न करें, बल्कि उनकी टीम से संपर्क करे, ताकि समय रहते उनका सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सके."

ABOUT THE AUTHOR

...view details