बिलासपुर:भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बिलासपुर शहर में लगातार बढ़ते अपराध पर चिंता जताई है. कांग्रेस सरकार की निष्क्रियता को लेकर सोमवार देर शाम गांधी चौक से सिटी कोतवाली तक विरोध स्वरूप मशाल जुलूस निकाला गया. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने नगर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त की. तत्काल असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के संरक्षण में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है. इस पर तत्काल अंकुश लगाया जाये.
बिलासपुर में बढ़ती अपराधिक घटना पर भाजयुमो ने जताई चिंता, मशाल जुलूस निकाला - भारतीय जनता युवा मोर्चा
बिलासपुर में आपराधिक घटना पर भाजयुमो ने मशाल जुलूस निकाला है. भाजयुमो ने बिलासपुर शहर में लगातार बढ़ते अपराध पर चिंता जताई है.
कुमावत ने कहा कि बिलासपुर शहर शांति का टापू रहा है. यहां कभी भी इसके पहले इतनी अधिक संख्या में अपराधिक घटनाएं नहीं हुई. यह पहली बार है जब प्रतिदिन ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है. शहर में शांत वातावरण को बिगाड़ने और नगर की छवि को धुमिल करने में अपराधिक तत्वों को कांग्रेस नेताओं द्वारा संरक्षण दिया जाना भी एक कारण है. उन्होंने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कर्रावाई किये जाने की मांग की है.
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने कहा कि शहर में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है. प्रशासन का ध्यानकृष्ट किये जाने के बाद भी इन तत्वों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कर्रावाई नहीं की गई तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन किया जायेगा.