छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में भाजयुमो ने किया विधायक निवास का घेराव - protest against state government

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विधायक शैलेष पांडेय के निवास का घेराव किया. (Congress MLA Shailesh Pandey) छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.(Bharatiya Janata Yuva Morcha)

bjym-protested-against-bhupesh-government-in-front-of-mla-residence-in-bilaspur
बिलासपुर में भाजयुमो ने किया विधायक निवास का घेराव

By

Published : Jun 17, 2021, 11:09 PM IST

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने वादाखिलाफी को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर के कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय के निवास का घेराव किया. (Congress MLA Shailesh Pandey)

वादाखिलाफी को लेकर जमकर नारेबाजी

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप काले कपड़े पहने. उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से अपने हाथ में शराब की बोतल लेकर विधायक के निवास का घेराव करने पहुंचे. उन्होंने विधायक निवास के गेट के सामने बैठकर धरना दिया. राज्य सरकार के वादाखिलाफी को लेकर जमकर नारेबाजी भी की है. (Bharatiya Janata Yuva Morcha)

वादाखिलाफी पड़ेगी भारी

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल केसरवानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जनता के साथ कई वादाखिलाफी की है. उनमें एक महत्वपूर्ण वादा छत्तीसगढ़ की जनता विशेष रूप से महिलाओं से किया था. कांग्रेस ने कहा था सत्ता में आते ही छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी की जाएगी. लेकिन उसके विपरीत राज्य सरकार एक कदम आगे बढ़कर शराब घर-घर में परोसने का काम कर रही है.

शराबबंदी की मांग को लेकर कोरिया में BJYM का हल्ला बोल, कहा- भूपेश सरकार वादा पूरा करो

बेरोजगार भत्ता भूल गई सरकार

निखिल केसरवानी ने कहा कि घोषणापत्र युवाओं को रोजगार देने बेरोजगार भत्ता के रूप में युवाओं को न्यूनतम प्रतिमाह 2500 सौ रुपये प्रदान करने का वादा भी किया था. जिसे अब तक कांग्रेस की सरकार ने पूरा नहीं किया है. इसी के विरोध में कांग्रेस विधायक का घेराव करने उनके घर पहुंचे हैं. जब तक यह अपने वादों को पूर्ण नहीं करेंगे सरकार को ऐसे विरोध झेलने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details