बिलासपुर:भाजपा कार्यालय में रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने जनदर्शन के तहत लोगों की समास्याए सुनीं और उनके समाधान का भरोसा दिलाया. इस दौरान अरुण साव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "2011 में सर्वे हो चुका है, पूरे देश में उसी सर्वे के आधार पर पीएम आवास दिए जा रहे हैं. राजस्थान की सरकार उसी सर्वे के आधार पर आवास दे रही है. पूरे देश में जो सर्वे हो चुका है, उस सूची का क्या हुआ भूपेश बघेल बताएं. पूरे देश में 2011 के सर्वे के आधार पर प्रधानमंत्री आवास दिए जा रहे हैं. राजस्थान की सरकार जब उसी सर्वे के आधार पर आवास दे रही है तो फिर आप नया सर्वे करेंगे. छत्तीसगढ़ की जनता को मूर्ख बनाना बंद करें भूपेश बघेल. सर्वे का नाटक बंद करें."
बेरोजगारों के साथ कर रहे भद्दा मजाक:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बेरोजगारी भत्ता को लेकर कहा कि "राज्य सरकार ने बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक किया है. जब भाजपा ने आंदोलन किया, धरना प्रदर्शन किया, घेराव किया, तब 26 जनवरी को घोषणा की. घोषणा भी ऐसी कि 1 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता देंगे और जो नियम बनाए कि उस परिवार में कोई नौकरी में ना हो. ऐसा नियम बनाने का मतलब यह है कि जो खानदानी बेरोजगार होगा उसे ही बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. यह भद्दा मजाक छत्तीसगढ़ के नौजवानों के साथ प्रदेश सरकार ने किया है."