बिलासपुर: प्रदेश में चल रहे हैं उपचुनावों में बिलासपुर नगर निगम में पार्षद पद के लिए हुए मात्र 1 वार्ड के चुनाव में भाजपा ने कब्जा जमा लिया है. भाजपा प्रत्याशी श्रद्धा जैन अपने निकट प्रतिद्वंदी कांग्रेस की अनीता कश्यप को 232 मतों से हराकर पार्षद पद पर जीत हासिल की है. 1 साल पहले श्रद्धा की मां निधि जैन इसी वार्ड से पार्षद थी और उनकी कोविड-19 मौत हो गई. मौत के बाद से यह वार्ड पार्षद विहीन था.
चार राउंड में 8 मतपेटी की हुई गणना: चुनाव आयोग ने राज्य में नगर निगम की खाली पड़ी पार्षद पद और सरपंच पंच के लिए चुनाव की घोषणा क. जिसके तहत 9 जनवरी को मतदान हुआ और इसके बाद 12 जनवरी को मतगणना हुई. मतदान के लिए 8 मतपेटियों का इस्तेमाल किया गया था. पार्षद चुनाव मतगणना में 4 राउंड तय किए गए थे. मतों की गिनती के शुरुआत के दो राउंड में कांग्रेस लगभग 120 मतों से आगे चल रही थी. लेकिन तीसरे और चौथे राउंड में भाजपा ने 232 मतों की लीड बनाते हुए पार्षद सीट पर कब्जा जमा लिया.
"कांग्रेस सरकार से लड़कर जीत हासिल की हूं": पार्षद चुनाव में जीत हासिल करने के बाद श्रद्धा जैन ने कहा कि "यह जीत उनके वार्ड, उनके स्वर्गीय मां-पिता के कार्य और मेहनत की वजह से मिली है. प्रदेश के साथ ही नगर निगम की कांग्रेस की सरकार से जीत कर पार्षद बनी है. मां के किए वादे और वार्ड की जरूरतों के हिसाब से वह वार्ड का विकास करेंगे. मां के मृत्यु के बाद खाली पड़े वार्ड की स्थिति खराब हो गई थी और कोई देखने वाला नहीं था. अब वह चुनाव जीतकर आई हूं और उन कार्यों को पूरा करुंगी, जो अब तक अधूरे हैं.