गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है. जिसके चलते प्रदेश कांग्रेस संगठन मरवाही विधानसभा क्षेत्र में चाय चौपाल कार्यक्रम चला रही है. जिसके तहत लोगों की समस्या का निराकरण किया जा रहा है. वहीं मरवाही क्षेत्र में लगातार मंत्रियों के दौरे को लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफे के बाद भी स्थानीय प्रशासन लॉकडाउन नहीं लगा रही है. यह प्रशासन कहीं ना कहीं सरकार के दबाव में ऐसा कर रही है.
भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने प्रेस वार्ता करते हुए प्रदेश सरकार पर कर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रदेश सरकार और कांग्रेस संगठन की ओर से मरवाही विधानसभा में चलाए जा रहे चाय चौपाल कार्यक्रम पर उन्होंने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चाय चौपाल कार्यक्रम शासन प्रशासन के संरक्षण में कराया जा रहा है. मरवाही विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को देखते हुए चौपाल कार्यक्रम में प्रशासन का खुलकर दुरुपयोग किया जा रहा है.