छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP Protest in bilaspur मोर जमीन मोर आवास को लेकर भाजपा का हल्ला बोल - Dharamlal Kaushik

More Land More House Yojana यानी मोर जमीन मोर मकान योजना को लेकर भाजपा हमलावर हो गई है. भाजपा ने बुधवार को अलग अलग विधानसभाओं में कांग्रेस विधायकों के बंगले का घेराव किया. बिलासपुर में भी भाजपा ने कांग्रेस विधायक के सरकारी बंगले का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की.

BJP Protest in bilaspur
मोर जमीन मोर आवास को लेकर भाजपा का प्रदर्शन

By

Published : Feb 22, 2023, 5:22 PM IST

बिलासपुर :भाजपा ग्रामीण क्षेत्रों के बाद अब शहरी क्षेत्रों में भी मोर जमीन मोर मकान को लेकर आक्रामक हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय के सरकारी बंगले का घेराव किया. भाजपाइयों ने कांग्रेस सरकार और विधायक के खिलाफ नारेबाजी की.

रैली निकालने के बाद घेराव कार्यक्रम : नेहरू चौक से रैली के जरिए भाजपाई बैनर पोस्टर लेकर विधायक आवास घेरने निकले. विधायक आवास से पहले बेरिकेडिंग पार करने को लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झमाझटकी हुई. बेरिकेडिंग पार कर भाजपा विधायक शैलेश पांडेय के आवास तक पहुंच गए, जिसके बाद नारेबाजी करते हुए भाजपाइयों ने जमकर प्रदर्शन किया.

चुनाव से पहले आक्रामक हुई भाजपा : भाजपा अलग अलग विधायकों के आवास पहुंचकर प्रदर्शन कर रही है. एक दिन पहले विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा एसडीएम कार्यालय का घेराव किया था. बुधवार को जिला भाजपा ने शहर विधायक के बंगले का घेराव किया. भाजपा का आरोप है कि सरकार जानबूझकर गरीबों को मकान बनाने के लिए पैसे नहीं दे रही है. केंद्र सरकार ने गरीबों के मकान के लिए पैसे दिए हैं लेकिन राज्य सरकार अपने हिस्से का पैसा नहीं दे रही है.

ये भी पढ़ें-वंदेभारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव

गरीबों को हक देने के लिए लड़ाई : भाजपा नेता नेता मनीष अग्रवाल ने कहा कि '' ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्र में भी गरीबों को आवास नहीं मिल रहा है. शहर के हजारों परिवार आवास के इंतजार में हैं. लगातार आवास की मांग और शिकायत सामने आ रही हैं. लेकिन सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि खामोश हैं. गरीबों को उनका हक, आवास दिलाने के लिए कोई पहल नहीं हो रही है. सरकार प्रदेशभर में गरीबों के आवास को लेकर असंवेदनशील बनी हुई है.'' भाजपा नेताओं ने गरीबों के आवास को लेकर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details