बिलासपुर:टूलकिट और नेताओं के खिलाफ मुकदमे का मुद्दा गरमाता जा रहा है. शनिवार को बीजेपी ने जिला मुख्यालय के पुलिस थानों के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. बिलासपुर के सिविल लाइन थाने के बाहर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक कृष्णमूर्ति बांधी समेत बीजेपी नेता धरने पर बैठे.
टूलकिट मामले में बिलासपुर सिविल लाइन थाने के बाहर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने दिया धरना टूलकिट मामले में बिलासपुर में प्रदर्शन
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने विरोध प्रदर्शन को लेकर बताया कि, कांग्रेस सरकार टूलकिट के माध्यम से लगातार देश को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. यही नहीं इसका विरोध करने पर बीजेपी नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे भी किए जा रहे हैं. जिसके विरोध में बीजेपी जिला मुख्यालयों में थाने के बाहर धरना दे रही है.
बीजेपी का हर कार्यकर्ता गिरफ्तारी देने को तैयार: कौशिक
कौशिक ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, बीजेपी का हर एक कार्यकर्ता गिरफ्तारी देने के लिए तैयार है. सरकार बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार करना चाहती है, तो सरकार को अपने जेलों को खाली करा लेना चाहिए.
टूल किट मामला: जशपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सिटी कोतवाली के सामने दिया धरना
रविवार को सभी थानों में धरना-प्रदर्शन: अमर अग्रवाल
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भी सरकार को चेताते हुए कहा कि आज जिला मुख्यालय में थाने के बाहर धरना दिया जा रहा है. रविवार को पूरे प्रदेश के थाने में कार्यकर्ता धरना देकर इसका विरोध करेंगे. गौरतलब है कि टूलकिट के मुद्दे को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. बीजेपी और कांग्रेस मुद्दे को लेकर आमने-सामने हैं.