बिलासपुर: ग्रामीण क्षेत्रों में विकास होने को लेकर गुरुवार को बीजेपी ने नेहरू चौक पर नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत तमाम बीजेपी के नेता मौजूद रहे. बीजेपी ने नवनिर्मित ग्राम पंचायतों को निगम क्षेत्र में शामिल करने के बाद भी वहां विकास कार्य न कराने के मुद्दे को लेकर निगम पर निशाना साधा.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने ETV भारत से बातचीत करते हुए कहा कि जब से ग्रामीण क्षेत्रों को निगम क्षेत्र में शामिल किया गया है, तब से वो क्षेत्र उपेक्षित हो चुके हैं. इन क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए अभी तक कोई राशि जारी नहीं की गई. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इससे ज्यादा विकास इन क्षेत्रों के तब हो जाते थे जब यह पंचायत के दायरे में आते थे. अब निगम में जुड़ने के बाद यहां के रहवासी उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं. इन क्षेत्रों में विकास कार्य जमीन पर कहीं भी नहीं दिखता. यहां जगह जगह नाली, पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत जरुरतों के लिए भी लोगों को तरसना पड़ रहा है.
नहीं हुआ नए वार्डों का विकास