बिलासपुर:कृषि कानूनों पर जारी किसान आंदोलन के बीच केन्द्र सरकार देशभर में किसानों को कानून के फायदे बताने में जुटी है. इसके लिए भाजपा ने देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत कर दी है. इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी ने बिलासपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान छतीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और जांजगीर-चांपा से बीजेपी विधायक नारायण चंदेल ने कृषि कानून के फायदे गिनाए. प्रेसवार्ता में बेलतरा विधायक रजनीश सिंह भी मौजूद रहे.
पढ़ें: कृषि कानून गतिरोध का 19वां दिन : पुलिस को किसानों की चेतावनी, गोयल बोले- राजनीतिक आंदोलन
रजनीश सिंह ने कृषि कानूनों पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां किसान कानूनों पर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है, जबकि केन्द्र सरकार के लाए गए तीनों कानून किसानों की प्रगति के लिए है. उन्होंने इस कानून को किसानों के लिए फायदेमंद बताया.
पढ़ें: SPECIAL: बस्तर में बढ़ रहे महिलाओं के खिलाफ अपराध, पुलिस की तरफ देखती पीड़िताएं