बिलासपुर: केंद्र सरकार की ओर से लाया गया कृषि कानून पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. दिल्ली में जहां किसान कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं, वहीं दूसरे राज्यों से भी इसके विरोध में कई बातें सामने आ रही हैं. बात करें छत्तीसगढ़ राज्य की, तो यहां भारतीय जनता पार्टी केंद्र के कृषि कानूनों के संबंध में किसानों को जानकारी दे रही है और इस पर फैले भ्रम को दूर करने का प्रयास कर रही है. इसे लेकर प्रदेशभर के धान खरीदी केंद्रों के सामने भारतीय जनता पार्टी ने महापंचायत चौपाल का आयोजन किया है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की अगुवाई में बोदरी के धान खरीदी केंद्र के सामने चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने किसान हित को सर्वोपरि बताते हुए इसके क्रियान्वयन पर जोर दिया. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कृषि कानून को किसानों के हित में सही बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दल इस कानून को लेकर किसानों को बरगला रहे हैं. किसानों को चाहिए कि वह किसी के बहकावे में न आएं.
पढ़ें:किसान महापंचायत में शामिल होने आए किसानों को नहीं पता क्या है कृषि कानून ?