छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP on Nagaland Tripura election result: नागालैंड त्रिपुरा चुनाव रिजल्ट पर ओम माथुर का कांग्रेस पर तंज, बिलासपुर में कार्यकर्ताओं में भरा जोश - विधानसभा और लोकसभा चुनाव

भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने गुरुवार को बिलासपुर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. ओम माथुर ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को परखा. माथुर ने भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए रिचार्ज किया. माथुर ने ये संदेश भी दिया कि केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता को दें. ओम माथुर ने नागालैंड और त्रिपुरा के चुनाव नतीजों को लेकर कांग्रेस पर तंज भी कसा. BJP State Incharge Om Mathur

BJP on Nagaland Tripura election result
ओम माथुर का कांग्रेस पर तंज

By

Published : Mar 2, 2023, 5:00 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 10:58 PM IST

ओम माथुर का कांग्रेस पर तंज

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारीओम माथुर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए लगातार राज्य के अलग अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. गुरुवार को ओम माथुर ने बिलासपुर में नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. ओम माथुर ने कहा कि "भाजपा ने ताकत झोंक दी है. भाजपा के दिग्गज नेता और प्रभारी लगातार प्रदेश का दौरा कर संगठन को मजबूत कर रहे हैं. भाजपा का फोकस चुनाव से पहले संभागवार संगठन को मजबूत करना और चुनाव के लिए खड़ा करना है. इसी को लेकर संभागीय पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के साथ आगले चुनाव को लेकर संगठन की गतिविधियों और रणनीति पर चर्चा की. पहले चरण में बिलासपुर, सरगुजा और रायपुर संभाग में कार्यक्रम तय किया गया है. इसके बाद अन्य दो संभाग का कार्यक्रम तय कर दौरा किया जाएगा."


सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगी मुख्यमंत्री का चेहरा:2023 में भाजपा के मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर ओम माथुर ने कहा कि "मुख्यमंत्री कौन होगा, यह न प्रदेश प्रभारी तय कर सकता है और न ही यहां की टीम तय कर सकती है. भारतीय जनता पार्टी संगठन की पार्टी है, सिस्टम की पार्टी है. यह किसी व्यक्ति, परिवार, समाज की पार्टी नहीं है. भाजपा में एक सिस्टम बना हुआ है. सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड यह निर्णय करता है कि चुनाव किस तरह से लड़ा जाए और कौन चेहरा होगा. कई जगह चेहरा घोषित करके लड़े हैं, कई जगह बिना चेहरा घोषित किए भी लड़े हैं. अंतिम निर्णय सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड का है. जो भी निर्णय होगा छत्तीसगढ़ का कार्यकर्ता उसका पालन करेगा."

Raman Singh gets relief from High Court: रमन सिंह को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, संपत्ति को लेकर लगी याचिका खारिज

जीतने वाले उम्मीदवार को ही मिलेगा टिकट:नए चेहरों के सवाल पर ओम माथुर ने कहा कि "कोई भी स्टेट की रणनीति दूसरे स्टेट में लागू नहीं होती. भारतीय जनता पार्टी में बीते कुछ चुनाव का इतिहास रहा है कि 30 से 40 फीसदी चेहरे नए आते हैं. भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है तो इसमें नए लोग भी आए हैं. गुजरात का फार्मूला यहां लागू होगा यहां का फॉर्मूला किसी और जगह ऐसा नहीं है. जीतने वाले कैंडिडेट को ध्यान में रखकर हम टिकट देंगे. महंगाई का असर नहीं है, केवल महंगाई का वायुमंडल बनाया जा रहा है. जो रिजल्ट आ रहे हैं उसकी तरफ भी देखना चाहिए. मोदी जी ने जो ग्रामीण विकास की योजनाएं लागू की हैं उसका असर वोटर के मानसिकता पर है. भाजपा हर विषय से सबक लेती है. भाजपा कोई एजेंसी नहीं है. हर हार जीत से सबक लेकर हम आगे बढ़ते हैं."

भारत जोड़ो यात्रा के नाम पर वायुमंडल बनाया:प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय चुनाव के परिणाम पर चर्चा करते हुए कहा कि "त्रिपुरा और मेघालय में भाजपा अकेले है और नागालैंड में अलायन्स के साथ लड़ी. जो स्थिति है, उसमें त्रिपुरा में हम बहुमत की तरफ बढ़ रहे हैं. नागालैंड में हमारा अलायन्स सरकार बनाने जा रहा रहा है. कांग्रेस ने जो भारत जोड़ो यात्रा और हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के नाम पर वायुमंडल बनाया, उसका असर क्या हुआ, इसका जवाब जनता ने दे दिया है. कांग्रेस के किसी भी यात्रा का असर जनता को नहीं होगा और वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को ही अपना वोट देगी. आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में प्रदेश और केंद्र में फिर से भाजपा सत्ता में आएगी."

कांग्रेस का झंडा उठाने वाला भी कोई नहीं रहेगा:ओम माथुर ने यह भी कहा कि "कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा और प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का असर त्रिपुरा और नागालैंड के चुनाव में उन्हें दिख गया. दोनों ही जगह कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है. अगर यही स्थिति रही तो आगामी दिनों में कांग्रेस का झंडा उठाने वाला भी कोई नहीं रहेगा."

Last Updated : Mar 2, 2023, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details