बिलासपुर : तखतपुर नगर पालिका परिषद के चुनाव परिणाम में कांग्रेस को 7 सीटें और बीजेपी को 7 सीटों पर जीत मिली है. जबकि 1 निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.
रिकाउंटिंग पर अड़ी हर्षिता पांडेय, मतगणना में गड़बड़ी का लगाया आरोप - हर्षिता पाण्डेय
बिलासपुर के वार्ड नंबर 15 में भाजपा और कांग्रेस की टक्कर रही और रिकाउंटिंग के बाद वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस को जीत मिली. इस मामले में बीजेपी नेता हर्षिता पांडेय ने धांधली की आशंका जताते हुए दोबारा मतगणना की मांग की है.
![रिकाउंटिंग पर अड़ी हर्षिता पांडेय, मतगणना में गड़बड़ी का लगाया आरोप महिला आयोग की सदस्य](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5478628-thumbnail-3x2-gfh.jpg)
महिला आयोग की सदस्य
बता दें कि 15 वार्ड में भाजपा और कांग्रेस की टक्कर रही और रिकाउंटिंग के बाद 15 वार्ड से कांग्रेस को जीत मिली. जिसके बाद बीजेपी ने इस मामले में कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने कांग्रेस पर रिकाउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया और दोबारा यहां मतगणना की मांग की है. इस मांग को लेकर बीजेपी नेता हर्षिता पांडेय ने धरना प्रदर्शन दिया.