बिलासपुर:छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान हो चुका है. वहीं, दूसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर प्रदेश में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. इस बीच बुधवार को बिलासपुर में फिल्मस्टार और गोरखपुर से सांसद रवि किशन चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. रवि किशन ने रोड शो किया और भाजपा के पक्ष में जन समर्थन की मांग की.
फिल्म स्टार और सांसद रवि किशन का बिलासपुर में रोड शो, बीजेपी के पक्ष में माहौल का किया दावा, कांग्रेस पर बोला हमला - बीजेपी सांसद रवि किशन
Ravi Kishan election campaign in Bilaspur छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बुधवार को रवि किशन चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी के पक्ष में छत्तीसगढ़ में माहौल होने की बात कही. ईटीवी भारत संवाददाता ने रवि किशन से खास बात की है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 8, 2023, 5:57 PM IST
|Updated : Nov 8, 2023, 8:05 PM IST
छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पक्ष में माहौल: गोरखपुर से सांसद रवि किशन बुधवार को 2 बजे बिलासपुर के बिल्हा क्षेत्र पहुचे. यहां उन्होंने रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में बहुत अच्छा महौल है. भाजपा के प्रति और मोदी जी के प्रति सबका विश्वास है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पक्ष में माहौल है. यहां बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी."
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा: रवि किशन के चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी समर्थकों के साथ ही अन्य स्थानीय लोगों की भी भारी भीड़ दिखी. रोड शो के दौरान बीजेपी सांसद ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. भाजपा सांसद रवि किशन ने, " कहा कि 5 साल में कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूट कर बर्बाद कर दिया है. रवि किशन ने भाजपा के चुनाव प्रचार का वीडियो दिखाया और कहा कि मुंबई वाले कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार पर फिल्म और सीरीज बनाने की तैयारी में है." वहीं, शो के दौरान मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. वहीं, अब तक कांग्रेस ने रवि किशन के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.