गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:मरवाही विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय शुक्रवार को मरवाही पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह के समर्थन में प्रचार किया. इस दौरान साय ने जोगी के जाति प्रमाण पत्र और नामांकन खारिज होने के फैसले का स्वागत किया है. हालांकि इस दौरान साय ने अपनी ही पार्टी पर सवाल भी उठाए. साय ने कहा कि इस मामले में पूर्व की बीजेपी सरकार फैसला नहीं ले पा रही थी, जिसके चलते यह मामला कोर्ट में लंबा चला. उन्होंने कहा कि छानबीन समिति सरकार की प्रकृति के मुताबिक चलती है. शायद इसी वजह से यह फैसला उस समय नहीं आ पाया था.
दरअसल मरवाही विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह के चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय शुक्रवार को मरवाही पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने जेसीसीजे नेता अमित जोगी और ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र को छानबीन समिति की ओर से निरस्त किए जाने को सही कहा. साथ ही जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने की वजह से चुनाव का नामांकन खारिज होने के फैसले का स्वागत किया है.
जोगी के जाति प्रमाण पत्र निरस्त करने के फैसले को साय ने कहा सही
नंदकुमार साय ने कहा कि जोगी के जाति मामले को लेकर उन्होंने सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ी है, लेकिन फैसला नहीं आ पाया था. 'देर आए दुरुस्त आए' यह फैसला अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए न्याय है. जोगी के जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि यह निर्णय बहुत अच्छा है. यह फैसला बहुत पहले हो जाना चाहिए था.
जनजाति वर्ग को मिला बहुत बड़ा न्याय- नंदकुमार साय