बिलासपुर:छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बना दिया गया है. दिनदहाड़े हत्या, लूट, डकैती जैसी घटनाएं आम बात हो गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. ये बातें विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कही. धरमलाल कौशिक ने क्राइम की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सरकार को छत्तीसगढ़ में बढ़ते क्राइम को कम करने की दिशा में सोचना चाहिए.
यह भी पढ़ें:Baghel targeted Modi: 16 करोड़ को नौकरी देने का वादा सिर्फ 75 हजार को नियुक्ति
बिलासपुर के बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धरमलाल कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में हुई दिनदहाड़े लुटरे दुकान में घुसे और उनकी गोली मार कर हत्या कर दी. साथ ही सोना चांदी लूट कर ले गए. इसके अलावा पूरे प्रदेश में जितने तेजी से नाबालिग अपराध में उतर रहे है वो देश मे नंबर वन में छत्तीसगढ़ है."
उन्होंने कहा कि "सराफा व्यापारी हत्या मामले में मुख्यमंत्री ने न कोई बयान दिया और न ही गृहमंत्री ने कोई प्रतिक्रिया दी. लगातार प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. जमीन का अवैध कारोबार, लोगों के जमीनों पर कब्जा, गुंडागर्दी, नशे का कारोबार फल फूल रहा है. चार साल में भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बना दिया गया है."
धरमलाल कौशिक ने कहा कि "पूरे देश में अपराधों के कई मामलों में छत्तीसगढ़ नंबर वन पर है. मुख्यमंत्री चुपचाप बैठे हुए हैं, ऐसे में प्रदेश उन्नति की बजाय गर्त में जा रहा है." यह काफी चिंता की बात है.
छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध पर सियासत कांगेस ने किया पलटवार:कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा के आरोप पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी अनर्गल आरोप लगा रही है. छत्तीसगढ़ में रमन राज की तुलना में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कानून व्यवस्था दुरुस्त हुई है. कांग्रेस सरकार बनने के बाद अपराधियों को सलाखों के पीछे डालने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.इस दौरान पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के समय तो अपराध होने के बाद FIR तक दर्ज नहीं होता था. भारतीय जनता पार्टी जवाब दे, अपराधियों के साथ भाजपा के सांठगांठ हैं, जो भी अपराधी पकड़े जाते हैं, उनका भाजपा नेता के साथ संबंध होता है."