छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही में सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले भाजपा नेता गिरफ्तार - सीएम के खिलाफ आपत्तीजनक पोस्ट करने वाले भाजपा नेता गिरफ्तार

गौरेला पेंड्रा मरवाही में सोशल मीडिया पर सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वाले भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (BJP leader arrested in Gaurela Pendra Marwahi ) है.

Gourela Pendra Marwahi
गौरेला पेंड्रा मरवाही

By

Published : Jun 12, 2022, 8:45 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:सोशल मीडिया पर मरवाही के एक दरगाह की तस्वीर डालते हुए उस मामले से जोड़कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने मामला दर्ज करवाया (BJP leader arrested in Gaurela Pendra Marwahi ) है. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि बिना साक्ष्य के स्थानीय भाजपा नेताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करते हुए भ्रामक पोस्ट शेयर कर धार्मिक भावना को भड़काने का प्रयास किया है. पुलिस ने फिलहाल मामले में शिकायत दर्ज करते हुए दोषी भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर इसे हिरासत में ले ली है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

भाजपा नेता गिरफ्तार

सीएम पर लगाया तुष्टीकरण का आरोप: स्थानीय कांग्रेस नेता आज थाने पहुंचकर एक लिखित आवेदन दिया, जिसमे गौरेला के रहने वाले भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्रिपाठी और बिलासपुर की रहने वाली गौरी गुप्ता के द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया. पोस्ट में मरवाही के मटियाढांढ स्थित दरगाह की फोटो डालकर उसमे लेख लिखा गया कि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल में जहा पर एक भी मुस्लिम परिवार नही रहता, उस गांव में भूपेश बघेल 50 लाख की लागत से मस्जिद बनवा रहे हैं..भूपेश का एजेंडा ही तुष्टीकरण का है. गांव-गांव भूपेश बघेल धर्मांतरण और लव जिहाद के सेंटर खोल रहे है.

यह भी पढ़ें:ओपी चौधरी पर सीएम नाराज: "2 साल पुराना वीडियो अपलोड कर कहेंगे कि 2022 का है तो यह अपराध है"

पुलिस ने किया गिरफ्तार:भाजपा नेता ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाया कि भूपेश बघेल बांग्लादेशी और रोमानिया लोगों को इन मस्जिद में मौलवी मौलाना बना कर बैठा रहे हैं. इस पोस्ट का कांग्रेसियों ने विरोध किया है. थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर गौरेला के भाजपा नेता पुष्पेंद्र त्रिपाठी को हिरासत में ले लिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details