छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रतनपुर में भाजपा को बहुमत, बीजेपी को मिली 15 में 9 सीटें

रतनपुर में भाजपा को बहुमत मिली है, वही रतनपुर में 15 सीटों में से 9 सीटों पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया है.

BJP got majority, 9 in 15 seats
रतनपुर में भाजपा को मिला बहुमत

By

Published : Dec 25, 2019, 3:30 PM IST

बिलासपुर:रतनपुर नगर पालिका में पार्षद पद के लिए 15 सीट पर हुए मतदान में से 9 सीटों पर भाजपा, 4 कांग्रेस और 2 निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. 21 दिसंबर को हुए मतदान के बाद मत पेटियों को रतनपुर हाई स्कूल में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया था. जिसका 24 दिसंबर को सुबह 09 बजे से मतों की गणना शुरू हो गई थी.

रतनपुर में भाजपा को मिला बहुमत

नगर पालिका रतनपुर 15 वार्डों के लिए 67 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें से 9 पर भाजपा, 4 पर कांग्रेस और 2 पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.

  • वार्ड 1- परमेश्वर जगत -भाजपा
  • वार्ड 2 - नीतू सिंह -भाजपा
  • वार्ड 3- सतरूपा प्रजापति -भाजपा
  • वार्ड 4- कन्हैया यादव - भाजपा
  • वार्ड 5- सरस्वती सूर्यवंशी - भाजपा
  • वार्ड 6- घनश्याम रात्रे -भाजपा
  • वार्ड 7- सीमा अनिल यादव - भाजपा
  • वार्ड 8 प्रेमांशु तिवारी - भाजपा
  • वार्ड 9- रामगोपाल कहरा -कांग्रेस
  • वार्ड 10 - खुशाल अनुरागी - कांग्रेस
  • वार्ड 11 - संजय कुमार कोसले - कांग्रेस जीती
  • वार्ड 12- हकीम मोहम्मद -भाजपा
  • वार्ड 13- पार्वती संतोष - कुंभकार - निर्दलीय
  • वार्ड 14- रमेश सूर्या -निर्दलीय
  • वार्ड 15 - बिरीज मरावी - कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details