बिलासपुर : भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में लोकसभा सीटों के लिए सभी उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. बीजेपी ने बिलासपुर लोकसभा सीट से अरुण सावको चुनावी मैदान में उताराहै.
बिलासपुर लोकसभा चुनाव सीट से अरुण साव को मिला टिकट, कहा 'लक्ष्य हमारा मोदी दोबारा' - अरूण साव
लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने बिलासपुर से अरुण साव को मिला टिकट.
बीजेपी प्रत्याशी अरुण साव
टिकट मिलने के बाद ईटीवी भारत ने बीजेपी प्रत्याशी अरुण सावसे लोकसभा चुनाव की तैयारियों और टिकट वितरण को लेकर खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'लक्ष्य हमारा मोदी दोबारा'.
उनका कहना है कि, 'केंद्र में बीजेपी को दोबारा लाना है औरबिलासपुर में कमल जरूर खिलेगा'. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'प्रधामंत्री मोदी ने पांच साल में काम किया है, इसीलिए कमलजरूर खिलेगा'.