बिलासपुर:कवर्धा और जशपुर मामले को लेकर बिलासपुर में बीजेपी प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी (BJP State General Secretary Bhupendra Savani) ने प्रेस वार्ता की है. कवर्धा और जशपुर दोनों केस में उन्होंने न्यायिक जांच की मांग की है. इसके साथ ही पत्थलगांव हादसे में मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपये मुआवजा देने और घायलों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की गई है. भाजपा के महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी ने आरोप लगाया है कि, प्रदेश में हो रही गांजा तस्करी (Hemp Smuggling) में कांग्रेसियों की संलिप्तता है. उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था के बिगड़ने की बात भी कही.
यह भी पढ़ें:जशपुर दशहरा झांकी में कार ने 20 को कुचला, एसपी ने की एक के मौत की पुष्टि