बिलासपुर: मोदी सरकार के 7 साल के कार्यकाल को लेकर अब बिलासपुर में भी भाजपा कांग्रेस आमने-सामने है. भाजपा जहां मोदी सरकार के 7 साल की उपलब्धियों को लेकर लोगों के बीच जा रही है, वहीं कांग्रेस इसके जवाब में अब केंद्र सरकार के 7 वर्षों की विफलता गिना रही है. कांग्रेस ने इसके लिए पार्टी नेताओं और कार्यकताओं को केंद्र सरकार की पोल खोलने की जिम्मेदारी सौंपी है.
पोल खोल अभियान शुरू
दरअसल, मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा 'सेवा ही संगठन' अभियान चला रही है. इसके तहत भाजपा के तमाम नेता कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रख रहे हैं. कार्यकर्ता कोविड काल में जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं. भाजपा के इस अभियान के जवाब में कांग्रेस ने भी अब केंद्र सरकार के 7 वर्षों का पोल खोल अभियान शुरू किया है. इसके तहत पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी दी गई है कि आने वाले 3 साल तक लगातार केंद्र की विफलताओं को लेकर, जिसमें केंद्र सरकार के जनविरोधी फैसले और कोविड काल में केंद्र सरकार की विफलता के बारे में जनता को बताएं.