बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर राहत पैकेज की मांग कर रहे हैं. जिसे लेकर बीजेपी, कांग्रेस सरकार पर बराबर हमलावर है. हाल ही में ही छत्तीसगढ़ बीजेपी ने प्रदेश के हर जिले से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बघेल सरकार को घेरा था. वहीं अब फिर नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने सरकार से सवाल किया है. उन्होंने कहा कि आखिरकार मुख्यमंत्री राहत कोष में कितने पैसे जमा हुए हैं..? सरकार पहले उसकी जानकारी दे.
अपने वादे से मुकर गई भूपेश सरकार, लोगों को बना रही शराबी: धरमलाल कौशिक
दरअसल, राहत कोष और राज्यों को मिलने वाले पैकेज को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है. नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि, प्रधानमंत्री राहत कोष से समय-समय पर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ को पैसे मिल रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता को यह नहीं पता कि आखिर मुख्यमंत्री राहत कोष में कितने पैसे जमा हुए हैं...? वह कहां-कहां कितने पैसे खर्च हुए हैं..? पीएम और सीएम राहत कोष को लेकर उपजे इस विवाद ने अब एक नया मोड़ ले लिया है.
छत्तीसगढ़ सरकार के पास पैसे हैं लेकिन खर्च नहीं कर रही: बृजमोहन अग्रवाल