बिलासपुर: मरवाही से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह ने ETV भारत से बातचीत में कहा है कि अगर वे जीतकर विधायक बनते हैं, तो शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों पर ध्यान देंगे. गंभीर सिंह ने कहा कि अब जनता का फैसला है कि वो किसे चुनती है. उन्होंने अपना काम किया है. डॉक्टर गंभीर सिंह के सामने कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव हैं.
छत्तीसगढ़ की एकमात्र हाई प्रोफाइल मरवाही सीट पर आज फैसला आने वाला है. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है. उपचुनाव की मतगणना को लेकर सारी तैयारियां चाक-चौबंद हैं. सबसे पहले डाक मत्रपत्रों की गिनती होती है. इसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती होती है.