गौरेला पेंड्रा मरवाही:मरवाही का महासंग्राम जारी है. वोटरों के साथ ही प्रत्याशी भी वोट डालने पहुंच रहे है. मरवाही उपचुनाव के बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी दोनों ने मतदान कर दिया है.
बीजेपी प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह ने डाला वोट
बीजेपी प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह ने डाला वोट बीजेपी प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह पत्नी मंजू सिंह के साथ अपने गांव लटकोनी खुर्द के बूथ क्रमांक 138 पहुंचे और वोट डाला. गंभीर सिंह ने लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार करते हुए मतदान किया. वोट डालने के बाद गंभीर सिंह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे.
केके ध्रुव ने किया मतदान
कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने किया मतदान इधर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव ने भी मतदान किया. ध्रुव ने कुम्हारी गांव के बूथ क्रमांक 49 में वोट डाला.
कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव वोट डालने बड़ी संख्या में केंद्र पहुंच रहे मतदाता
मरवाही उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करने बूथ पहुंच रहे हैं. खास बात ये है कि चुनाव केंद्रों में महिला मतदाताओं की भीड़ ज्यादा नजर आ रही हैं. कोरोना वायरस को देखते हुए सभी चुनाव केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. केंद्रों में पहुंचने वाले सभी मतदाताओं को हैंड सैनिटाइजर और ग्लब्ज भी दिया जा रहा है.
पढ़ें:मरवाही उपचुनाव का दंगल LIVE, 9 बजे तक 2.4 फीसदी मतदान
10 बजे तक मतदान प्रतिशत
सुबह 10 बजे तक 6.4 प्रतिशत मतदान हुआ है. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी.