बिलासपुर: बिलासपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार साव की जीत हुई है. उनकी इस जीत की खुशी में समर्थक मतगणना केंद्र पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया.
बीजेपी की जीत छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के लिए आईना : अरुण साव - अरुण कुमार
बिलासपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार साव की जीत हुई है. उनकी इस जीत की खुशी में समर्थक मतगणना केंद्र पहुंचे और उनका स्वागत किए.
मतगणना केंद्र पहुंचे अरुण कुमार साव
अरुण कुमार साव जब मतगणना केंद्र पहुंचे, तो उनके चाहने वालों ने उन्हें घेर लिया और मोदी के जयकारे लगाने शुरू कर दिए. साव ने मीडिया से बातचीत के दौरान नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी ने पूरे विश्व में देश का मान बढ़ाया है और देश को शक्तिशाली बनाया है.
उन्होंने कहा कि जनता यह मान कर चल रही थी कि मोदी का कोई विकल्प नहीं है. उनका कहना है कि से पिछले कुछ महीनों से राज्य सरकार जिस तरह से काम कर रही है, ये जनादेश उसका जवाब है.