बिलासपुर : बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. रजनीश सिंह ने कहा कि बीजेपी का घोषणा पत्र कई मायनो में राज्य के विकास के साथ ही जनता के विकास और उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाला घोषणा पत्र है. कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर रजनीश ने कहा कि बीजेपी कॉपी पेस्ट नहीं कर रही है, बल्कि बीजेपी की नकल कांग्रेस कर रही है. कांग्रेस सरकार की 2003 तक एक भी योजना लोगों को याद नहीं होगी.अब तक लोग लेकिन बीजेपी के योजनाओं को लोग भुला नहीं पाए हैं.
कांग्रेस की योजना किसी को नहीं याद :विधायक रजनीश सिंह ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को बीजेपी की कॉपी बनाया. रजनीश सिंह ने कहा कि 15 साल पहले कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र बनाया था उसकी एक भी योजना किसी को याद हो तो वह बताएं. क्योंकि उनकी किसी भी योजना का नाम याद नहीं है. हमने जो 15 साल योजना संचालित की है जैसे तेंदूपत्ता 450 रुपए मानक बोरा में बिकती थी. हम 3500 रुपए तक लेकर गए, धान की कीमत क्या थी हमने 1200 रुपए से चावल खरीदकर किसानों को दिया. स्मार्ट कार्ड के तहत सभी को 50 हजार इलाज दिए. योजना जो हर वर्ग के लिए बनाया गया. वह भारतीय जनता पार्टी ने बनाया है.
''जब हम मध्य प्रदेश में थे 1956 से लेकर 2003 तक प्रदेश में कोई विकास नहीं हुआ. 2003 से 18 के बाद पूरे प्रदेश में विकास दिखेगा. जिनके पास साइकिल खरीदने के लिए पैसा नहीं था. आज उनके घर में चार-चार दो पहिया वाहन हैं. बीजेपी शासन काल में केवल राज्य का ही नहीं राज्य में रहने वालों का भी विकास हुआ है.'' - रजनीश सिंह, बीजेपी विधायक