छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलवाद पर पक्ष-विपक्ष भिड़े, बीजेपी के इस बड़े आरोप का कांग्रेस ने दिया ऐसे जवाब - धरमलाल कौशिक

छत्तीसगढ़ में विपक्ष में बैठी बीजेपी ने एक बार फिर सत्ताधारी कांग्रेस पर नक्सलियों के साथ कनेक्शन होने का आरोप लगाया है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 25, 2019, 7:58 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 9:18 PM IST

बिलासपुरःनक्सलवाद की समस्या का निपटारा भले न हो पा रहा हो लेकिन इस मुद्दे पर राजनीति बदस्तूर जारी है. छत्तीसगढ़ में विपक्ष में बैठी बीजेपी ने एक बार फिर सत्ताधारी कांग्रेस पर नक्सलियों के साथ कनेक्शन होने का आरोप लगाया है. वहीं कांग्रेस भी ऐसे आरोपों में पीछे नहीं है.

नक्सलवाद के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष में जबानी जंग

नेता प्रतिपक्ष ने लगाए आरोप
बीजेपी नेता धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही नक्सलियों ने दबी जबान में ये कहना शुरू कर दिया कि प्रदेश में हमारी सरकार आ गई है. लगातार प्रदेश में नक्सली गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है और सरकार की नीति इस पर स्पष्ट नहीं है.

गृहमंत्री का बयान
वहीं कांग्रेस की ओर से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कौशिक के बयान से लगता है कि उनके संपर्क नक्सलियों ने हैं इसलिए उन्हें पता है कि नक्सली ऐसी बातें कह रहे हैं. उन्होंने अपनी सरकार के पक्ष में सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में आपराधिक मामलों में कमी आई है जिसका ब्यौरा वे विधानसभा में पेश कर चुके हैं.

Last Updated : Jun 25, 2019, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details