छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की वापसी, पुलिस ने की छत्तीसगढ़ सीमा पहुंचने की व्यवस्था

महाराष्ट्र से झारखंड जाने के लिए निकले प्रवासी मजदूर बिलासपुर के बिल्हा पहुंचे हैं. जहां प्रशासन ने उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई और उन्हें छत्तीसगढ़ की सीमा के लिए रवाना कर दिया.

Bilha Police leaves migrant laborers of Jharkhand
झारखंड के प्रवासी मजदूरों को बिल्हा पुलिस ने किया रवाना

By

Published : May 8, 2020, 8:15 PM IST

बिलासपुर: लॉकडाउन की वजह से अलग -अलग जगह पर फंसे मजदूर अब अपने-अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं. शहर से लगे बिल्हा के पेंड्रीडीह चौक में प्रवासी मजदूर हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं. जिनके खाने-पीने और अस्थाई ठहराव की पूरी व्यवस्था स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की ओर से की गई है. स्थानीय प्रशासन ने सभी मजदूरों को अपने-अपने घरों के लिए रवाना कर दिया है. प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मजदूरों का सहयोग कर रहे हैं.

झारखंड के प्रवासी मजदूरों की पुलिस ने की मदद

दरअसल, ये मजदूर लॉकडाउन में महाराष्ट्र से झारखंड जाने के लिए निकले थे. इस दौरान ये मजदूर बिलासपुर के बिल्हा पहुंचे. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने सभी मजदूरों के रहने और खाने का इंतजाम किया.

प्रशासन ने किया रवाना

पुलिस प्रशासन ने सभी मजदूरों को मालवाहक साधनों से छत्तीसगढ़ की सीमा तक भेजने की व्यवस्था भी की. प्रवासी मजदूरों ने प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था की जमकर तारीफ की.

लॉकडाउन के चलते पलायन कर रहे मजदूर

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. जिसके कारण देश के अलग-अलग राज्यों और जिलो में फंसे कई मजदूर पैदल ही अपने-अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details