छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: दो बाइक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो बाइक और कलपुर्जे बरामद

बिल्हा पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बाइक को चोरी करने के बाद उसके पार्ट्स को अलग कर बेच देते थे, लेकिन इस बार पुलिस ने दो चोरों को बाइक के पार्ट्स के साथ धर दबोचा है.

bilha-police-arrested-two-persons-on-charges-of-bike-theft-in-bilaspur
दो बाइक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 26, 2020, 3:18 AM IST

बिलासपुर: बिल्हा थाना क्षेत्र में बाइक की चोरी की वारदात बढ़ गई है. अक्सर घर के बाहर खड़े वाहन, बाजार पार्किंग और रेलवे स्टेशनों में खड़े वाहन चोरों के निशाने पर हैं. बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर आला अधिकारियों ने बिल्हा पुलिस को चोरों को पकड़ने के लिए कई मर्तबा ताकीद भी किया है. इसके मद्देनजर स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में मुखबिर को सतर्क किया. पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है.

दो बाइक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुखबिर ने बिल्हा पुलिस को सूचना दी कि दो युवक बाइक के कलपुर्जे बेचने के फिराक में बाजार में घूम रहे हैं. पुलिस को भनक लगते ही हरकत में आई और घेराबंदी की. पुलिस ने दोनों युवकों को बाइक के पार्ट्स समेत धर दबोचा. पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया कि वह लंबे समय से बिल्हा क्षेत्र में सक्रिय हैं. बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि चोरी के माल को खपाने में मुश्किलें आ रही थी. तब उन्होंने बाइक के पार्ट्स को अलग-अलग कर बेचने का मन बनाया. जैसे ही वह सामान बेचने बाजार पहुंचे तो धर लिए गए.

कोरिया: बोनस और डीए नहीं बढ़ने से परेशान रेलवे कर्मचारी, बाइक रैली निकालकर किया प्रदर्शन

आरोपियों के पास से 2 बाइक बरामद

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी में सेवती निवासी राजू दास मानिकपुरी और पेंदरवा निवासी धन सिंह विश्वकर्मा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो बाइक और कुछ बाइक के पार्टस बरामद कर लिया, जिनकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये बताई जा रही है.

कोंडगांव: JIO पाइपलाइन की खुदाई में लापरवाही, बाइक सवार हो रहे हादसे का शिकार

आरोपियों से चोरी के बारे में का जा रही पूछताछ

मामले में थाना प्रभारी सागर पाठक का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों से क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ की जा रही. पुलिस ने अंदेशा जताया है कि पूछताछ में और भी मामलों का खुलासा हो सकता है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details