छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रोज नई बाइक चलाने का शौक पड़ा महंगा, गिरफ्त में नाबालिग - चोर

अलग-अलग स्थान से बाइक चोरी के आरोप में पुलिस ने नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है. नाबालिग बाइक चलाने का शौकिन था. इस कारण वो अलग-अलग जगह से बाइक चोरी करता था.

Bilha police arrested a motorcycle thief in bilaspur
पुलिस टीम

By

Published : Jul 8, 2020, 3:33 PM IST

बिलासपुर : बिल्हा और इसके आसपास के इलाके में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी. रोजाना प्रत्येक थाना क्षेत्र से एक दो बाइकों का पार हो जाना जैसे सामान्य बात हो गई थी. बढ़ती चोरियों के मद्देनजर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने चोरों को पकड़ने के लिए टीम बनाई. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है.

बाइक चोर गिरफ्तार

बिल्हा पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि पास ही लगे एक गांव में रहने वाला एक नाबालिग लड़का रोजाना नई बाइक पर घूम रहा है . सूचना की पुष्टि के लिए बिल्हा की पुलिस टीम गांव पहुंची और नाबालिग को किसी तरह पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान लड़के ने पुलिस को जो बताया, उसे सुनकर खुद पुलिसकर्मी हैरत में पड़ गए.

8 स्थानों से 9 मोटरसाइकिल जब्त

पकड़े गए आरोपी के मुताबिक उसने अब तक लगभग दर्जनभर बाइक अलग-अलग जगह से चोरी की थी. इसके बाद वे उन बाइक पर घूमता रहता था और पेट्रोल खत्म होने के बाद वो बाइक को कहीं छुपा देता था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दबिश देकर 8 स्थानों से 9 मोटरसाइकिलों को जब्त किया. पूछताछ में अपचारी बालक ने बताया कि उसे मोटरसाइकिल चलाने का शौक है. यही वजह है उसने नई-नई मोटरसाइकिल को अपना निशाना बनाया करता था.

raw

कई और चोरियों में शामिल होने का शक

बिल्हा में पदस्थ थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी सृष्टि चंद्राकर ने बताया है कि मोटरसाइकिलों को बरामद करने के बाद पकड़े गए नाबालिक बालक से अलग-अलग इलाकों में हुई बाइक चोरी मामले में भी पूछताछ की जा रही है. माना जा रहा है कि पूछताछ में और भी चोरियों का खुलासा हो सकता है. बिल्हा पुलिस इन बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है कि क्षेत्र में हुए मोबाइल चोरी के मामले में भी क्या इस लड़के का हाथ है या फिर इसके साथ और भी कोई शामिल था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details