बिलासपुर : बिल्हा और इसके आसपास के इलाके में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी. रोजाना प्रत्येक थाना क्षेत्र से एक दो बाइकों का पार हो जाना जैसे सामान्य बात हो गई थी. बढ़ती चोरियों के मद्देनजर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने चोरों को पकड़ने के लिए टीम बनाई. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है.
बिल्हा पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि पास ही लगे एक गांव में रहने वाला एक नाबालिग लड़का रोजाना नई बाइक पर घूम रहा है . सूचना की पुष्टि के लिए बिल्हा की पुलिस टीम गांव पहुंची और नाबालिग को किसी तरह पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान लड़के ने पुलिस को जो बताया, उसे सुनकर खुद पुलिसकर्मी हैरत में पड़ गए.
8 स्थानों से 9 मोटरसाइकिल जब्त
पकड़े गए आरोपी के मुताबिक उसने अब तक लगभग दर्जनभर बाइक अलग-अलग जगह से चोरी की थी. इसके बाद वे उन बाइक पर घूमता रहता था और पेट्रोल खत्म होने के बाद वो बाइक को कहीं छुपा देता था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दबिश देकर 8 स्थानों से 9 मोटरसाइकिलों को जब्त किया. पूछताछ में अपचारी बालक ने बताया कि उसे मोटरसाइकिल चलाने का शौक है. यही वजह है उसने नई-नई मोटरसाइकिल को अपना निशाना बनाया करता था.
कई और चोरियों में शामिल होने का शक
बिल्हा में पदस्थ थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी सृष्टि चंद्राकर ने बताया है कि मोटरसाइकिलों को बरामद करने के बाद पकड़े गए नाबालिक बालक से अलग-अलग इलाकों में हुई बाइक चोरी मामले में भी पूछताछ की जा रही है. माना जा रहा है कि पूछताछ में और भी चोरियों का खुलासा हो सकता है. बिल्हा पुलिस इन बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है कि क्षेत्र में हुए मोबाइल चोरी के मामले में भी क्या इस लड़के का हाथ है या फिर इसके साथ और भी कोई शामिल था.