बिलासपुर:तोरवा थाना प्रभारी उत्तम साहू ने बताया "बंधवापारा सतबहनिया मंदिर के पास रहने वाला आदित्य वैष्णव शनिवार की शाम अपने मामा लोमेश वैष्णव के घर गया हुआ था. उनके मामा का घर पुराना पावर हाउस पंप के पास है. आदित्य रात करीब 8:00 बजे के आसपास पुराना पावर हाउस सीवरेज के टैंक के पास बैठा हुआ था इसी दौरान किसी कारण से वह करीब 40 फीट नीचे टैंक में गिर गया. युवक को गिरते आसपास के कुछ लोगों ने देख लिया. इसपर मौजूद लोगों ने 112 पुलिस को इसकी सूचना दी. खबर मिलते ही तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद आसपास के लोगों की मदद से सीढी और रस्सी की मदद से कुछ लोगों को गड्ढे में उतारा और गड्ढे में गिरे युवक को बाहर निकाला.
बिलासपुर में गड्ढे में गिरने से मौत: युवक को गड्ढे से निकालने के बाद तुरंत उसे इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल युवक का शव मर्चूरी में रखवा दिया गया है और पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.