छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: शहर में जल संकट, बूंद-बूंद पानी के लिए करनी पड़ रही मशक्कत - बिलासपुर में पानी की समस्या

तिलक नगर, नेहरू नगर, विद्या नगर, सरकंडा, मंगला क्षेत्र हर जगह पानी की समस्या भयावह रूप ले चुकी है. मुहल्लेवासी टैंकर से सप्लाई हो रहे पानी से जैसे-तैसे गुजर बसर कर रहे हैं.

पानी भरते लोग

By

Published : May 28, 2019, 12:48 PM IST

Updated : May 28, 2019, 4:19 PM IST

बिलासपुर: जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान 45 डिग्री सेल्सियल के आस-पास बना हुआ है. गर्मी बढ़ने के साथ ही जल संकट गहराता जा रहा है. शहर के कई वार्डों में पानी की किल्लत के चलते लोगों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर लोग कई बार नगर निगम पहुंच चुके हैं लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

पानी की समस्या

नीचे गया जलस्तर
शहर में अब स्थिति ऐसी हो चली है कि तमाम रिहायशी इलाकों में भी भूजल स्तर नीचे जा चुका है. तिलक नगर, नेहरू नगर, विद्या नगर, सरकंडा, मंगला क्षेत्र हर जगह पानी की समस्या भयावह रूप ले चुकी है. मुहल्लेवासी टैंकर से सप्लाई हो रहे पानी से जैसे-तैसे गुजर बसर कर रहे हैं.

बिजली कटौती से भी लोग परेशान
भू-जल स्तर कम होने के कारण पानी की टंकियां बमुश्किल आधी भर पा रहीं हैं, जिससे घरों में पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. दूसरी तरफ बिजली की अघोषित कटौती की वजह से भी पानी की टंकियां नहीं भर पा रही है. इन सब के बीच आम लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं.

Last Updated : May 28, 2019, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details