बिलासपुर:जिले में ट्रैफिक पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है. यातायात विभाग ने पिछले 15 दिनों में 821 लोगों के चालान काटे हैं. इस कार्रवाई से विभाग को 4 लाख 56 हजार 600 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए आधुनिक उपकरण और सोशल मीडिया का प्रयोग किया है.
बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा और शहर के एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर यातायात पुलिस ने सक्रियता दिखाई है. यातायात एएसपी रोहित बघेल ने बताया कि 1 मार्च से लेकर 15 मार्च तक विभाग ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तकरीबन 821 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. इसके लिए सोशल मीडिया से लेकर सीसीटीवी कैमरों और आधुनिक उपकरण का भी प्रयोग किया है. एडिशनल एसपी रोहित बघेल ने बताया कि विभाग यातायात नियमों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है, साथ ही विभाग नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी कर रहा है.