दुर्ग/बिलासपुर: शहरों में लगातार बढ़ते चोरी के मामलों के बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दुर्ग और बिलासपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने सोना चांदी चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य को धर दबोचा है. पुलिस ने शातिर चोर लोकेश श्रीवास को भिलाई के कोहका से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 18.5 किलो सोना, नकदी और ब्रांडेड कार बरामद किया है.
क्या है पूरा मामला? : दरअसल, यह पूरा मामला सोने चांदी के चोरी है. अंतर्राज्यीय चोर गिरोह ने दिल्ली, बिलासपुर, भिलाई के साथ ही आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश समेत कई शहरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस गिरोह का सरगना लोकेश श्रीवास है. लोकेश और उसके साथियों ने बिलासपुर में 9 अगस्त को पांच दुकानों में चोरी की थी. इसके साथ ही 25 अगस्त को सत्यम चौक के घड़ी शोरूम समेत पांच दुकानों में भी चोरी की. मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला था, जिससे कवर्धा के रहने वाले शातिर चोर लोकेश की पहचान हुई थी. लोकेश की बिलासपुर एवं राजनांदगांव पुलिस कई दिनों से तलाश रही थी. इसके पहले भी लोकेश श्रीवास को दुर्ग पुलिस ने आकाशगंगा में पारख ज्वेलर्स में हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. फिलहाल दुर्ग पुलिस लोकेश श्रीवास से पूछताछ कर रही है.