बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस लाइन स्थित बिलासा गुड़ी भवन में शहर के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक ली. बैठक में शहर में कानून व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए.
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने राजपत्रित अधिकारियों और थानेदारों की बैठक ली पुलिस मितान सुधारेगी कानून व्यवस्था
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप सहित शहर के सभी राजपत्रित अधिकारी और शहर के सभी थानेदार उपस्थित रहे. बिलासपुर कप्तान ने सभी थाना प्रभारियों को मोहल्ले-मोहल्ले जाकर बेसिक पुलिसिंग के साथ पुलिस-मितान गठित करने के निर्देश दिए. जिसका मुख्य उद्देश्य सभी लोगों के मन में पुलिस से आपसी समन्वय की भावना जगाना और छोटी-छोटी शिकायतों का तत्काल निराकरण के निर्देश दिए.
पढ़ें:लॉकडाउन की वजह से भी बढ़ा अपराध ! दिन में करे थानों की लिखा-पढ़ी लेकिन शाम को सड़कों पर तैनात रहे पुलिस : गृहमंत्री
'पेंडिंग मामले जल्द निपटाएं जाएं'
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को पेंडिंग मामलों का निराकरण कर मामले में फरार आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के भी निर्देश दिए. राज्य के बाहर फरार आरोपियों के लिए विशेष टीम गठित कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप को निर्देशित किया.
इसके साथ ही शहर के सभी जगहों पर पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराने और नियमित पेट्रोलिंग और पैदल गस्त करने को भी कहा. लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वाले अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. शहर के सभी आउटर कॉलोनियों में आकस्मिक चेकिंग करने को भी कहा.