बिलासपुर: जिला के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने ग्रामीण इलाकों के क्वॉरेंटाइन सेंटर, कंटेनमेंट जोन, पचपेड़ी थाना और मल्हार चौकी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल पचपेड़ी थाना, मल्हार चौकी पहुंचकर लोगों की ओर से की गई शिकायत को लेकर चौकी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
अभी बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस की भूमिका और प्राथमिकता लॉकडाउन को सफल बनाए रखना था, लेकिन कुछ समय से काम में ब्रेक सा लग गया था. इस कारण काम को फिर से ट्रैक पर लाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी और पेंडिग काम की समीक्षा के निर्देश दिए.
पढ़ें : कोविड-19 के हल्के संक्रमण से उपचार के लिए दवा को मिली मंजूरी
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर, कंटेनमेंट जोन में तैनात पुलिसकर्मी की सुरक्षा को लेकर भी खास दिशा निर्देश दिए. इसके आलवा सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर वहां के लोगों से भी चर्चा की. बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के इस औचक निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीओपी सुनील डेविड थाना प्रभारी पचपेड़ी अनंत और मल्हार चौकी प्रभारी के साथ कई स्टॉफ मौजूद रहे.
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे मामले
लॉकडाउन के बीच पुलिस जवान लगातार कोरोना से जंग में डटे हैं. बता दें लगातार कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है. यदि वे अपनी सुरक्षा खुद करेंगे तो कोरोना की चपेट में आने से खुद को बचा सकेंगे. इस वक्त प्रदेश में कोरोना संक्रिमतों के आंकड़े 2000 के करीब पहुंच गए हैं. वहीं मृतकों की संख्या में भी वृद्धि होकर 10 पहुंच गई है.