छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: एसपी ने सिरगिट्टी थाना का किया निरीक्षण, दिए जरुरी दिशा निर्देश - सिरगिट्टी थाना

बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल सिरगिट्टी थाना पहुंचे. जहां उन्होंने थाने का निरीक्षण किया. साथ ही थाने की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

Bilaspur SP  inspected Sirgitti police station
निरीक्षण करते एसपी

By

Published : Aug 7, 2020, 11:43 PM IST

बिलासपुर: पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल इन दिनों जिले के सभी थानों की समीक्षा कर रहे हैं. अलग-अलग दिनों में अलग-अलग थाने पहुंचकर एसपी थानों में पेंडिंग मामलों, कार्यशैली और थाने में व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं.

निरीक्षण के दौरान शुक्रवार को एसपी सिरगिट्टी थाना पहुंचे. जहां उन्होंने पुराने और पेंडिंग मामलों की जांच की. एसपी ने कोरोना काल में ड्यूटी करने के संबंध में थाना स्टाफ को दिशा निर्देश दिए. थाना परिसर में सफाई व्यवस्था को लेकर प्रशांत अग्रवाल संतुष्ट दिखे.

एसपी ने की पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई

एसपी ने कोरोना काल में दिन रात ड्यूटी करने वाले पुलिस वालों की हौसला अफजाई भी की. महामारी के वक्त में भी बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अपने चेंबर से बाहर निकलकर लगातार पुलिस थानों का दौरा कर रहे हैं. साथ ही पुलिस की कार्यशैली को लेकर जवानों को दिशा निर्देश भी दे रहे हैं.

बिलासपुर: रिटायर्ड पुलिस से ऑनलाइन ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

ऑनलाइन ठगी के आरोपियों को किया गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस इस दिनों हर मोर्चे पर तैनात नजर आ रही है. पिछले दिनों ही पेंशन अपडेट करने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वालों ने एक रिटायर पुलिस कर्मचारी से 9 लाख रूपये ठग लिए. इस पूरे मामले को बिलासपुर पुलिस और साइबर सेल ने गंभीरता से लिया. 10 दिन की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा. बिलासपुर पुलिस ने झारखंड से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

बातों ही बातों में ली जानकारी

मामले का खुलासा करते हुए बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया था कि, किस तरह से एक पुलिस के पूर्व कर्मचारी को पेंशन अपडेट करने के नाम पर पहले किसी ने कॉल किया. बाद में बातों ही बातों में पूरी जानकारी ले ली. थोड़ी देर में रिटायर्ड पुलिसकर्मी पद्मनाथ गुप्ता के अकाउंट से 9 लाख रूपये निकाल लिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details