बिलासपुर:पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को पांच-पांच हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है. बिलासपुर पुलिस ने सूचित करते हुए कहा कि थाना कोनी के अपराध क्रमांक 151/2020 एवं 158/2020, धारा 420, 34 के प्रकरण में आरोपी राजेश सेठ और रजनी सेठ जो की थाना तारबाहर क्षेत्र में अपराध घटित कर फरार हो गये है. पुलिस ने कहा की फरार आरोपियों की पतासाजी हरसंभव प्रयास कर किया गया, लेकिन फरार आरोपियों का अब तक पता नहीं चल सका है. इन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने इनाम की घोषणा की.
पढ़ें:दुर्ग: नकली सोने को असली बताकर बेचता था आरोपी, शिकंजे में आया गिरोह
5000-5000 रुपये इनाम देने की घोषणा
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा यह घोषणा की गई है कि फरार आरोपियों के बारे में कोई भी सूचना देगा तो उन्हें 5000-5000 रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय भी रखा जाएगा.
बिलासपुर पुलिस ने जारी किये फोन नंबर
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-223330 व मोबाइल नंबर 94791-93001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-222191 व मोबाईल नंबर 94791-93002, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन के मोबाइल नंबर 9977210786, पुलिस नियंत्रण कक्ष बिलासपुर के मोबाइल नंबर 9479193006 और थाना प्रभारी तारबाहर बिलासपुर के मोबाइल नंबर 9479193020 पर संपर्क किया जा सकता है.