बिलासपुर:लॉकडाउन को प्रभावी रूप से लागू करवाने के लिए बिलासपुर पुलिस हरसंभव कोशिश कर रही है, ताकि कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके, लेकिन ऐसे वक्त में भी कई लोग स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं. अब इन लोगों पर लगाम कसने के लिए बिलासपुर पुलिस सड़कों पर उतर आई है.
गश्त पर निकले बिलासपुर SP, बेवजह घूम रहे लोगों को लगाई फटकार - बिलासपुर में तोरवा पुलिस गस्त पर
लॉकडाउन के वक्त बेवजह शहर में घूमने वालों पर लगाम कसने के लिए तोरवा पुलिस शुक्रवार को गश्त पर निकली. साथ में बिलासपुर एसपी मौजूद थे. पुलिस ने ड्रोन से निगरानी करते हुए घुमक्कड़ों पर कार्रवाई की.
शुक्रवार को बिलासपुर एसपी और तोरवा पुलिस गश्त पर निकली और बेवजह घूम रहे लोगों को जमकर फटकार लगाते हुए कार्रवाई की. पुलिस ऐसे लोगों पर लगाम कसने के लिए अब ड्रोन से निगरानी रखेगी. बिलासपुर एसपी ने बेवजह घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए क्षेत्र में पूरे स्टाफ के साथ पैदल गश्त किया.
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने ड्रोन कैमरे को ऑपरेट करते हुए पूरे स्टाफ के साथ हेमू नगर चौक से पॉवर हाउस चौक, तोरवा बस्ती, आनंद चिल्ड्रन हॉस्पिटल से होते हुए जगमल चौक तक पैदल मार्च किया. साथ ही बेवजह घूमने वालों को समझाया. उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की. पैदल मार्च में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ. पी. शर्मा, संजय ध्रुव, सीएसपी कोतवाली निमेश बेरैया ,तोरवा प्रभारी जे पी गुप्ता,तारबाहर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य और थाना तोरवा का स्टाफ मौजूद रहे.