छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एसपी ने शहर का किया औचक निरीक्षण, बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई - कोरोना वायरस लॉकडाउन

बिलासपुर एसपी ने शहर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने शहर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

SP did surprise inspection
एसपी ने किया निरीक्षण

By

Published : Apr 23, 2020, 8:39 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 9:50 PM IST

बिलासपुर:लॉकडॉउन के बाद फिर से समय में बदलाब किया गया है. इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों की पुलिस जांच कर रही है. इसी क्रम में शहर को ग्रीन जोन बनाने की कवायद पर पुलिस अधीक्षक गुरूवार को बिलासपुर शहर के औचक निरीक्षण पर निकले.

एसपी ने किया शहर का निरीक्षण

एसपी ने इस दौरान शहर के बीच नेहरू चौक पर मौजूद चेकिंग प्वाइंट का जायजा लिया. एसपी के मौके पर होने से घबराए कर्मी बीच चौक पर ही गाड़ियों की जांच करते दिखे. जिससे पीछे से आने वाली गाड़ियों की लाइन लग गई.

बेवजह घुमने वालों पर कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल गुरुवार को शहर की स्थिति का जायजा लेने खुद ही सड़कों पर नजर आए. उन्होंने नेहरू चौक में खड़े होकर आने-जाने वाले मोटरसाइकिल, कार सवारों, को रोककर उनसे घर से बाहर निकलने की वजह जानी. जिन्होंने संतुष्ट जवाब दिया उसे एसपी ने जाने दिया और जिनका जवाब संतोषजनक नहीं था, उन पर कार्रवाई की गई.

Last Updated : Apr 23, 2020, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details