छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur crime news : बिलासपुर गोलीकांड के आरोपी गिरफ्तार, ट्रेन से भाग रहे थे यूपी - बिलासपुर गोलीकांड के आरोपी गिरफ्तार

Bilaspur shooting accused arrested मानिकचौरी में हुए गोलीकांड के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. मामले में पुलिस ने दो प्रमुख सरगना सहित अन्य एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है. वारदात के बाद आरोपी ट्रेन के जरिए प्रदेश से बाहर भागने के फिराक में थे. आरोपियों से घटना में उपयोग कट्टा भी पुलिस ने जब्त किया गया है. Bilaspur crime news

बिलासपुर गोलीकांड के आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर गोलीकांड के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 11, 2022, 6:38 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 7:37 PM IST

बिलासपुर :जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकचौरी में रविवार रात 10 बजे के आसपास किराना दुकान संचालक मंगतूराम अजय के बेटे अनीष अजय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या भूपेंद्र पोर्ते और नंदकिशोर साहू ने की थी. दोनों मृतक की दुकान पर गुटखा लेने पहुंचे थे. जिसके बाद पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद हुआ. इसी बीच नंदू और भूपेंद्र ने किराना व्यवसायी के बेटे अनीष पर फायरिंग कर दी. पेट में गोली लगने के कारण मौके पर ही अनीष की मौत हो गई.

मौके से फरार हो गए थे आरोपी :घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। एसएसपी के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन अलग-अलग 17 सदस्यीय टीमों का गठन किया . इसी दौरान पुलिस को आरोपियों के बलौदा बाजार में होने की जानकारी मिली. पुलिस आरोपियों के रिश्तेदारों के यहां छिपने संभावित ठिकानों पर दबिश देना चालू किया.तभी पता चला दोनों आरोपी को संरक्षण देने वाले बीरसिह साहू अपने ससुराल में है. जहां दबिश देकर बीर सिह को पुलिस ने पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की.

रिश्तेदार ने बताया ठिकाना : बीर सिंह ने पुलिस कोबताया कि घटना दिनांक 09/10/2022 को रात दोनों आरोपी भूपेंद्र पोर्ते और नंदू साहू रसेडा पहुंचकर रूके. अगले दिन सुबह 10/10/2022 को फरारी के दौरान आरोपियों ने राहगीरों को कट्टा दिखाकर डराया धमकाया. इसके बाद रात 9 बजे बीर सिंह साहू ने दोनों आरोपियों को भाटापारा स्टेशन जाकर सारनाथ एक्सप्रेस में इलाहाबाद के लिए (trying to escape UP by train ) बिठाया.

पुलिस के गिरफ्त से बाहर हो चुके थे आरोपी :पुलिस आरोपियों की तलाश में बलौदाबाजार पहुंची. लेकिन आरोपी वहां से फरार हो चुके थे. जिसके बाद पुलिस को आरोपियों के सारनाथ एक्सप्रेस में बैठे होने की सूचना मिली. जो यूपी के इलाहाबाद जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने रेल अधिकारी और आरपीएफ जीआरपी की मदद से ट्रेन उसलापुर के पास रूकवाई और घेराबंदी कर ट्रेन से दोनों मुख्य आरोपी नंदू साहू और भूपेंद्र पोर्ते को दबोच (Bilaspur shooting accused arrested ) लिया. साथ ही उसके एक अन्य सहयोगी वीर सिंह को गिरफ्तार किया. आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल कट्टा भी बरामद कर लिया गया है.

क्यों की हत्या :आरोपियों का पहले से ही पीड़ित परिवार से होली के समय कुछ बातो को लेकर विवाद था. जिसे लेकर आरोपी रंजिश रखते थे. घटना के दिन फिर विवाद के बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें-बिलासपुर में नाबालिग की हत्या के आरोपी गिरफ्तार, गुटखा का पैसा मांगने पर मारी थी गोली

टीम को आईजी ने किया सम्मानित :मामले की गंभीरता को देखकर पुलिस ने इन आरोपियों की सूचना देने वाले को इनामी राशि देने की घोषणा भी की थी. जिनमें पुलिस का सहयोग करने वाले दो लोगों को पुलिस इनाम देगी. साथ में रेंज के आईजी रतन लाल डांगी ने भी इस मामले में सफलता प्राप्त करने वाले पुलिस टीम को 10000 राशि देकर सम्मानित भी करने की घोषणा की है. आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को प्रमाण पत्र देकर एसएसपी ने सम्मानित किया.Bilaspur crime news

Last Updated : Oct 11, 2022, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details