बिलासपुर: बीते दिनों प्राइवेट स्कूलों को लेकर हाईकोर्ट ने एक आदेश जारी किया था, जिसके बाद से प्राइवेट स्कूलों और अभिभावकों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. अभिभावकों का आरोप है कि हाईकोर्ट के आदेश जारी करने के बाद निजी स्कूल उनसे अब मोटी फीस वसूल रहे हैं. साथ ही अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि ट्यूशन फीस के नाम पर पूरी फीस उनसे वसूल की जा रही है. साथ ही फीस ना देने पर बच्चों को टीसी दे देने की धमकी भी स्कूल प्रबंधन दे रहे हैं.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने आदेश जारी कर स्कूलों से अभिभावकों से फीस वसूल नहीं करने को कहा था. जिसके खिलाफ प्राइवेट स्कूलों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी और कहा था कि उन्हें कम से कम ट्यूशन फीस लेने की अनुमति अदालत प्रदान करें ताकि स्कूल के संचालन समेत शिक्षकों और दूसरे कर्मचारियों का वेतन भुगतान सही समय पर किया जा सके.
पढ़ें-स्कूल प्रबंधकों ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, मांगी ट्यूशन फीस लेने की अनुमति