बिलासपुरःहवाई सेवा की मांग बिलासपुर में बहुत पहले से ही की जा रही है. तत्कालीन मध्यप्रदेश के समय से इस मांग ने जोर पकड़ा और छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद इसमें और तेजी आई. चकरभाटा में एयरपोर्ट बनाने को लेकर बिलासपुर के नागरिक संघर्ष समिति में अपनी मांग शासन के समक्ष कई बार रखा है.
लगातार चल रहे आंदोलन में शहर के समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों ने भी संघर्ष समिति को अपना समर्थन दिया. लगभग 247 दिनों से लगातार चल रही लड़ाई में कुछ दिनों पहले ही बिलासपुर को 3 सी एयरपोर्ट का दर्जा मिला है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर एयरपोर्ट का नाम बिलासा के नाम से रखने घोषणा की है.
संघर्ष समिति ने निकाला मार्च
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के मौके पर संघर्ष समिति के लोगों ने दांडी मार्च निकाला. दांडी यात्रा बिलासपुर शहर से चलकर हाईकोर्ट मार्ग होते हुए चकरभाटा हवाई अड्डे पहुंची. इस दौरान संघर्ष समिति के पदाधिकारी और सदस्यों का जगह जगह स्वागत किया गया.