बिलासपुर में कार चालक की लापरवाही से कॉलेज छात्राएं घायल
बिलासपुर:बिलासपुर में गुरुवार को तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 6 कॉलेज की छात्राएं घायल हो गई है. एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे अपोलो अस्पताल रेफर किया गया है. बाकि 5 छात्राओं का इलाज बिलासपुर सिम्स में किया जा रहा है.
जानिए पूरा मामला:बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट की घटना हुई. जीडीसी कॉलेज के सामने ये एक्सीडेंट हुआ. लड़कियां इसी कॉलेज की बतायी जा रही है. हादसे में घायल लड़कियों के साथ मौजूद दूसरी लड़कियों ने बताया कि जैसे की ये लड़कियां कॉलेज से निकली कार ने इन्हें टक्कर मार दी. लड़कियों को टक्कर मारने के बाद कार सामने पेड़ और दीवार से टकरा गई. इस हादसे में 6 छात्राएं घायल हो गई.
घायल लड़कियों का चल रहा इलाज: घायलों का इलाज सिम्स अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं, एक छात्रा की हालत गंभीर है, जिसे अपोलो रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में ड्राइव कर रहा था. इसलिए ये हादसा हुआ.
रॉन्ग साइड से आ रहा था कार चालक:सिविल लाइन थाना प्रभारी संदीप पटेल ने बताया कि अंबेडकर चौक के पास बिलासा गर्ल्स कॉलेज है. एक कार चालक ने कॉलेज की लड़कियों को टक्कर मार दी और पेड़ को भी गिरा दिया. लड़कियों का इलाज चल रहा है. मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. गाड़ी सिविल लाइन थाने की तरफ से आ रही थी. गलत साइड से आते हुए कार चालक ने लड़कियों को टक्कर मारी.