बिलासपुर : रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर बसे क्षेत्र में लोग अच्छी सड़क के लिए तरस रहे हैं. पिछले छह महीनों से रेलवे प्रबंधन को ज्ञापन दे देकर थक चुके क्षेत्रवासियों ने एकजुटता दिखाई और डीआरएम दफ्तर का घेराव किया.रहवासियों का आरोप है कि रेलवे को सबसे ज्यादा कमाई बिलासपुर जोन से होती है.लेकिन रेलवे क्षेत्र में रहने वाले लोग एक अच्छी सड़क के लिए तरस रहे हैं.
रेलवे स्टेशन की सड़क खस्ताहाल :रेलवे के अंतर्गत आने वाली कॉलोनी साउथ एरिया में बनी हुई हैं. जिसमें उनके ही अधिकारी कर्मचारी रहते हैं. इसके साथ ही आसपास के सैकड़ों गांव के लोग भी रेलवे के रास्ते को ही स्टेशन आने जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इस रास्ते में बड़े वाहनों के चलने के कारण सड़क चलने लायक नहीं है. जिसके कारण राहगीरों के साथ स्कूली बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
20 गांवों में खराब सड़क से परेशानी : समस्या के समाधान के लिए कई बार लोगों ने रेलवे को ज्ञापन सौंपा हैं.लेकिन मांगों पर कार्रवाई होती नहीं देख सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली और पदयात्रा करते हुए रहवासी डीआरएम दफ्तर पहुंच गए.इस दौरान रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.आपको बता दें कि नगर निगम वार्ड 12 के नजरलालपारा, चांदमारी, सिरगिट्टी, कोरमी, बसिया, हरदी, सिलपहरी लिमतरी जैसे 20 गांव रेलवे के अधिकार क्षेत्र में हैं.लेकिन इन तक पहुंचने वाली सड़क बदहाल है.