छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मोतीलाल वोरा के निधन से छत्तीसगढ़ में शोक की लहर, लोगों ने दी श्रद्धांजलि - tribute to Motilal Vora

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन हो गया है. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सीएम भूपेश बघेल समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. इसी कड़ी में बिलासपुरवासियों ने स्व. मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि दी है.

Motilal Vora died
मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि

By

Published : Dec 21, 2020, 5:27 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 5:56 PM IST

बिलासपुर: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. मोतीलाल बोरा के निधन के बाद से पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर दौड़ गई. बिलासपुरवासियों ने स्व. मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि दी है. बता दें उन्होंने ठीक एक दिन पहले अपना जन्मदिन मनाया था. मोतीलाल वोरा जीवन के अंतिम क्षणों तक सक्रिय राजनीति से जुड़े रहे और उन्होंने साल 2000 से साल 2018 तक कांग्रेस पार्टी में कोषाध्यक्ष का पद संभाला.

मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि

स्वर्गीय वोरा अविभाजित मध्यप्रदेश में दो बार मुख्यमंत्री रहे हैं. वे 6 बार विधायक भी रहे. उन्होंने उत्तरप्रदेश के राज्यपाल की जिम्मेदारी भी संभाली. वर्ष 1998 में लोकसभा के सदस्य भी चुने गए और केंद्रीय मंत्री का पद भी संभाला.

पढ़ें-वयोवृद्ध कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

फर्श से अर्श तक का सफर

स्वर्गीय वोरा ने पार्षद से मुख्यमंत्री और फिर केंद्रीय मंत्री तक के पद को बखूबी संभाला. कांग्रेस पार्टी में संगठन को मजबूती देने और पार्टी के कुशल संचालन में उनकी भूमिका अहम मानी जाती थी. शांत स्वभाव के धनी स्वर्गीय मोतीलाल वोरा एक कुशल राजनेता के रूप में सदैव याद किए जाएंगे.

Last Updated : Dec 21, 2020, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details