छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर रेंज आईजी-एसपी सड़क पर उतरे, पार्किंग व्यवस्था को ठीक करने का लिया जायजा

बिलासपुर में ट्रैफिक व्यवस्था (traffic system in bilaspur) को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. मंगलवार को बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी (Bilaspur Range IG Ratanlal Dangi) बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल (Bilaspur SP Prashant Agarwal) समेत नगर निगम कमिश्नर, सभापति और एडिशनल एसपी सड़क पर उतरे. शहर की पार्किंग और ट्रैफिक को ठीक करने चौक-चौराहों का जायजा लिया.

traffic system in bilaspur
सड़क पर उतरे बिलासपुर रेंज आईजी और एसपी

By

Published : Jun 15, 2021, 9:11 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 10:35 PM IST

बिलासपुर:शहर की ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था को ठीक करने आईजी-एसपी भी जुट गए हैं. मंगलवार को बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी और बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल समेत नगर निगम कमिश्नर, सभापति और एडिशनल एसपी सड़क पर उतरे. इस दौरान उन्होंने शहर की पार्किंग व्यवस्था और किस तरह सुगम हो सकती है, इसका हर एक चौक-चौराहों पर जाकर जायजा लिया.

बिलासपुर रेंज आईजी-एसपी सड़क पर उतरे

पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ-साथ बिलासपुर नगर निगम (Bilaspur Municipal Corporation) के आला अधिकारियों को शहर की चरमराई पार्किंग व्यवस्था की शिकायत लगातार मिल रही थी. जिसका खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ रहा है. इसलिए तमाम शिकायतों और समस्याओं के मद्देनजर आज नगर निगम कमिश्नर, एसपी प्रशांत अग्रवाल समेत अन्य निगम के आला अधिकारियों ने शहर के प्रमुख चौक चौराहों का निरीक्षण किया.

बिलासपुर महापौर रामशरण यादव ने ली निगम की समीक्षा बैठक

देवकीनंदन चौक-राजीव गांधी चौक द्वीप को शिफ्ट करने का फैसला

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने देवकीनंदन चौक स्थित द्वीप और राजीव गांधी चौक स्थित द्वीप को शिफ्ट करने का फैसला लिया. साथ ही अन्य चौक-चौराहों का बारीकी से जायजा लेकर पार्किंग एवं यातायात सुगम बनाने योजना बनाई. इसके लिए संबंधित सामाजिक संस्थाओं से बात कर यह कार्य लगभग 2 महीने के भीतर पूरे कर लिए जाएंगे. जिसके बाद यातायात करने वाले राहगीरों को बेहतर सुगम यातायात मिलेगी.

रायपुर नगर निगम की MIC बैठक: प्रॉपर्टी टैक्स वसूली के लिए घर-घर से जुटाई जाएगी जानकारी

इधर, 308 पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई
कोविड-19 महामारी के संक्रमण के मद्देनजर लोगों में जागरूकता के उद्देश्य से पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. जिसमें बिना मास्क लगाए पाए जाने पर 59 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने और सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 102 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई. साथ ही 147 लोगों पर मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के तहत कार्रवाई की गई. इस प्रकार मंगलवार को कुल 308 लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jun 15, 2021, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details